Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत श्रीअन्न एवं फल किये दान

मप्रः मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत श्रीअन्न एवं फल किये दान

भोपाल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत सागर जिले के बीना में पोषण मटके में रंगीन रोटी के लिए श्रीअन्न (मोटे अनाज) एवं फलों का दान किया। उन्होंने जन सामान्य से आंगनवाड़ी से जुड़कर वहाँ पौष्टिक श्रीअन्न, फल, सब्जी के सहयोग के लिये स्व-प्रेरणा से आगे आने का आहवान किया।

उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण के लिए सामुदायिक सहभागिता खुद भी करें एवं औरों को भी प्रेरित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृति की लाभार्थी बेटियों ने लाड़़ली पाती भेंट कर आभार व्यक्त किया।

महिला मेकेनिकों को जल जीवन मिशन में टूल कीट प्रदान किये

जल जीवन मिशन अन्तर्गत महिला हेंडपम्प सह इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिकों को टूल किट का भी वितरण किया गया‌। हर ग्राम पंचायत में ऊर्जावान, योग्य स्थानीय महिलाओं को नल से जल की उपलब्धता में मरम्मत की आवश्यकता पूर्ति के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा। इससे उन्हें ग्राम में ही स्वरोजगार मिल जायेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top