HimachalPradesh

नैना टिक्कर की अर्पिता 720 में से 633 अंक लेकर की नीट परीक्षा क्रैक

नाहन, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । पच्छाद के नैना टिक्कर की अर्पिता शर्मा ने अपने माता पिता के सपनों को साकार करते हुए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नीट क्रैक की है। अर्पिता ने दूसरे प्रयास में यह सफ़लता हासिल की है। वह मण्डी के नैर चौक के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एम०बी०बी०एस० की पढ़ाई करेंगी।

ग़ौरतलब है कि अर्पिता के पिता शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालय शमलाटी मझगाँव में बतौर मुख्य शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं व माता आरती शर्मा गृहणी हैं । अर्पिता से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वो एम०बी०एस०एस० के पश्चात पीजी व एमडी करेंगी। नैना टिक्कर पँचायत के सेर पडोल गाँव की अर्पिता ने बारहवीं तक की शिक्षा आर्मी स्कूल नाहन से पूरी करने के बाद कैरियर एकेडमी नाहन से प्रशिक्षण लेने के पश्चात यह परीक्षा उत्तीर्ण की। मण्डी के नैर चौक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के पश्चात अर्पिता ने अपनी इस सफ़लता का श्रेय अपने माता पिता, शिक्षकों व कैरियर एकेडमी को दिया।अर्पिता की इस सफ़लता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

अर्पिता के पिता अनिल शर्मा ने बताया कि अर्पिता बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहती आई है व इस परीक्षा के लिए भी वह 16 से 18 घण्टे पढ़ाई करती थी। पिछले कुछ समय में ही पच्छाद क्षेत्र के मेधावियों ने राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जो पच्छाद के लिए गर्व की बात है। ज़ाहिर है कि इस से क्षेत्र के बाकी युवा भी प्रेरणा लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top