Bihar

कलर कोड एवं यूनिक कोड के माध्यम से परिचालन को लेकर पटना में ऑटो और ई-रिक्शा की हड़ताल

पटना की ऑटो का फाइल फोटो

पटना, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजधानी पटना में सोमवार सुबह से लेकर रात के 12 बजे तक ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल है। ऐसे में सोमवार को पटना की सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं दिख रही हैं। सुबह 9 बजे सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालक पटना जंक्शन के पास टाटा पार्क में इकट्ठा होंगे। पैदल मार्च करते हुए गर्दनीबाग तक जाएंगे और वहां धरना देंगे।

ऑटो रिक्शा संघ और ई-रिक्शा ने एक साथ एलान किया है कि आज वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। ऑटो एवं ई-रिक्शा को जोन में बांट कर संख्या के हिसाब से कलर कोड एवं यूनिक कोड के माध्यम से परिचालन का फैसला हड़ताल का मुख्य कारण बताया जा रहा है।पटना ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू राय और ई-रिक्शा चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने हड़ताल का समर्थन किया है। चालकों ने बातचीत में बताया कि परमिट रूट के अलावा जब तक गैस या तेल लेने के लिए छूट नहीं मिलेगी, इमरजेंसी में या अपने परिवार के साथ किसी भी रूट में जाने की छूट नहीं मिलेगी, तब तक विरोध जारी रहेगा। उसने बताया कि हड़ताल एक दिन के लिए ही है, लेकिन आगे भी इसका विरोध जारी रहेगा।

ऑटो हड़ताल के कारण आज सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई है। पटना के शहरी इलाकों में 25 से 30 हजार के करीब ऑटो हैं, जो प्रतिदिन चलते हैं, जबकि ई-रिक्शा करीब 15 हजार के करीब है। सबसे अधिक बेली रोड, दानापुर, फुलवारी शरीफ में ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का परिचालन होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top