RAJASTHAN

कन्हैयालाल हत्याकांड में जमानत पर रिहा आरोपी के मामले में आगे अपील करेंगे : मदन राठाैड़

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़

उदयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को उदयपुर दौरे पर रहे। उन्होंने यहां भगवान बिरसा मुंडा के गौरव इतिहास को लेकर हुए एक जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकाराें से बातचीत की। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में हाल ही जमानत पर रिहा हुए आरोपी जावेद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी मामले में सबसे पहले जो छानबीन होती है वही आगे तक चलती है। जैसे कोई चोरी चोरी करता है तो तत्काल उसके फुट प्रिंट घटनास्थल से लिए जाते हैं क्योंकि बाद में घटनास्थल पर जनता के पहुंचने से वे मिट जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में जमानत मिलने वाले आरोपी को लेकर हम समीक्षा करवा रहे हैं। आखिर वह दुकान पर रैकी करने गया था या नहीं। इसके लिए मोबाइल पर्याप्त नहीं है, इसके अलावा भी सरकार के पास सैटेलाइट जैसे कई अन्य साधन हैं। हम आगे अपील करेंगे और कोशिश करेंगे कि उन्हीं धाराओं में उसे सजा होगी। एक निर्दलीय विधायक द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने पर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर राठौड़ ने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है ना ही कोई मुद्दे हैं। एक निर्दलीय विधायक सदस्यता के लिए आगे आया है तो उसे स्वीकार करना अध्यक्ष का काम है लेकिन उसके हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top