Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को बीना से लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपये करेंगे अंतरित

– सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में आयेंगे 332.43 करोड़ रुपये

– कृषि उपज मंडी बीना में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

भोपाल, 8 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार, 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। यह जानकारी रविवार को जनसंपर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने दी।

उन्‍होंने बताया कि सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रुपये अंतरित की जायेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को 24,499 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की गई है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top