RAJASTHAN

कलेक्टर ने हिंगोनिया गौशाला में व्यवस्था सुधारने और पंखा लगाने के दिए आदेश

कलेक्टर

जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले तेज बारिश से शहर के बिगड़े हालातों का जायजा लिया। इसके बाद जिला कलेक्टर हिंगोनिया गौशाला पहुंचे और वहां पर बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की। जिला कलेक्टर ने हिगोनिया गौशाला प्रशासन को व्यवस्था सुधारने और गौवंश के लिए पंखा लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गौशाला में गोवंश के लिए चारे, पानी, रखरखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर ने नंदीशाला, नेपियर घास की खेती, बायोगैस प्लांट, पशु चिकित्सालय एवं पशु आईसीयू वार्ड का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घायल गौवंश की बेहतर देखभाल करने एवं बाड़ों में पंखे लगाने के लिए निर्देशित किया साथ ही बारिश के मौसम में गौवंश को परेशानी ना हो इसके लिए टीनशेड एवं बाड़ों गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने गाय के बछड़े को अपने हाथों से दूध पिलाया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गौशाला में पौधारोपण भी किया। डॉ. सोनी ने गौशाला प्रबंधकों को गौशाला में आने वाले नए गौवंश में से गायों, नर गौवंश एवं बछड़ों को अलग-अलग बाड़े में रखने के लिए भी निर्देशित किया। गौशाला प्रबंध समिति के पदाधिकारी प्रेमानंद एवं रघुवरदास ने डॉ. सोनी को गौशाला प्रबंधन की जानकारी प्रदान की।

जिला कलक्टर के दौरे के दौरान बस्सी उपखण्ड अधिकारी मुकुट चौधरी, पशु चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक, डॉ. आर.एस. मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top