बाराबंकी, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना बड्डूपुर क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस उसे और उसके साथी को दबोच लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि थाना बड्डूपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भगौली के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के युवकों ने फायरिंग की। पुलिस टीम की ओर से आत्मरक्षार्थ फायरिंग हुई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश के साथ मौजूद उसके साथी को भी पुलिस टीम ने मौक़े पर ही दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान सीतापुर निवासी रिंकू कोरी उर्फ विशाल और दूसरा सीतापुर के असईपुर निवासी बाबू उर्फ श्रीपाल राजपूत के रूप में हुई है। बदमाश रिंकू कोरी के विरुद्ध जनपद प्रतापगढ़, सीतापुर व बाराबंकी में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। उस पर 20 हजार का इनाम है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी