जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जेडीसी आनन्दी ने जेडीए परिसर में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जेडीसी ने शुक्रवार को ही कार्यभार ग्रहण किया था।
जेडीसी ने जेडीए मुख्य भवन का दौरा प्रारम्भ कर जेडीए विस्तार भवन तक का बारीकी से दौरा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जेडीए भवन में आंतरिक परिसर के नवीनीकरण कार्य के तहत कुछ स्थानों पर रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित रूप से रखने के निर्देश दिए।
जेडीसी ने अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी। इसके साथ ही नागरिक सेवा केंद्र का दौरा भी किया एवं आने वाले आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए। दौरे में निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम, अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन, उपायुक्त प्रशासन, अधीक्षण अभियंता हेडक्वार्टर अधिशासी अभियंता हेडक्वार्टर एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश