सोलन, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने युवाओं से कहा कि वह खेल की बारीकियों को सीख कर सर्वश्रेष्ठ बनने का प्रयास करें। डॉ. शांडिल शनिवार को सोलन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के लड़कों की तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 21 विद्यालयों के 348 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, बैडमिंटन तथा कुश्ती खेल आयोजित किए गए।
डॉ. शांडिल ने कहा कि आज खेल बेहतर अवसर बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न ग्रीष्म पैरिस ऑलम्पिक्स तथा 08 सितम्बर को समाप्त हो रही पैरा ऑलम्पिक्स ने पूरे विश्व को खिलाड़ियों के समर्पण, अनुशासन और नियमित अभ्यास से परिचित करवाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने भी इन खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत अभ्यास और वैज्ञानिक दक्षता आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि अपने खेल को लगातार निखारते रहें और उच्चतम स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का लक्ष्य निर्धारित करें।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में अतिरिक्त निर्माण के लिए 05 लाख रुपए तथा आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।उन्होंने विभिन्न प्रतियोगितायों के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कहलोग प्रथम तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन द्वितीय, वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग पहले तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन दूसरे, खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर प्रथम स्थान तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग द्वितीय स्थान पर रहा।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चायल प्रथम स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला दूसरे स्थान पर रहा।कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी प्रथम स्थान पर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट दूसरे स्थान पर रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा