Haryana

हिसार : हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के 66 कृषि विज्ञान केन्द्रों की प्रगति की होगी समीक्षा

हकृवि का प्रशासनिक भवन।

एचएयू में 10 से 12 सितंबर तक आयोजित होेगी वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला

हिसार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 10 से 12 सितंबर तक तीन दिवसीय वार्षिक क्षेत्रीय समीक्षा कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली आईसीएआर के 66 कृषि विज्ञान केन्द्रों की गत वर्ष किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस कार्यशाला का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-कृषि तकनीकी अनुप्रयोग संस्थान, जोन-2, जोधपुर की ओर से हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जाएगा। इस कार्यशाला में आईसीएआर कृषि विस्तार शिक्षा के उप महानिदेशक डॉ. युएस गौतम मुख्य अतिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हकृवि के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज करेंगे।

विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने शनिवार को बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किसानों को कृषि की आधुनिक जानकारियां दी जा रही हैं लेकिन इस कार्यशाला के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्रों में काम करने वाले वैज्ञानिकों को किसानों के लिए किए गए अपने कार्य को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। साथ ही उच्च अधिकारियों द्वारा उनकों कृषि को एक लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए, आधुनिक कृषि तकनीक किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। इस कार्यशाला में आईसीएआर अटारी जोन-2 के निदेशक डॉ. जेपी मिश्रा, आईसीएआर के कृषि विस्तार शिक्षा के एडीजी डॉ. आरके सिंह, बीसीकेवी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एमएम अधिकारी, एमएचयू करनाल के कुलपति डॉ. एसके मल्होत्रा, आरएलबी सीएयू व झांसी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके सिंह भी इस कार्यशाला में अपने विचार रखेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top