आगरमालवा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने परिवार की सुख-समृद्धि,
अखंड सौभाग्य व पति की लंबी आयु तथा युवतियों द्वारा अच्छे घर व वर की कामना से शुक्रवार को जिले में भी भादौ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का पर्व
श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर महिलाओं ने पूरे दिन और रात अन्न
जल का त्याग कर निराहार रहकर अपने पति के लिये उपवास रखा।
वहीं नये वस्त्र परिधान पहनकर
तथा सालह श्रृंगार कर बालू रेती से बनाये गये शिवलिंग, पार्वती, गणेशजी और नन्दीगण
की विभिन्न वृक्षों की पत्तियों, फूलों, पूजन सामग्री से चार बार पूजा की तथा पंडितजी
से कथा सुनी। रात्रि में जागरण कर भजन कीर्तन किये जाएंगे। वही अलसुबह बालू रेती से
बनाये गये शिवलिंग, पार्वती, गणेशजी और नन्दीगण की प्रतिमाओं का विर्सजन किया जाएगा।
इसके चलते मंदिरों में महिलाओं व युवतियों की भारी भीड़ देखी गई। इसके साथ ही महिलाओं
ने सजधज कर विभिन्न मंदिरों में देव दर्षन किये। पहली बार व्रत करने वाली महिलाओं को
कंवारी कन्याओं में व्रत को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा