Uttar Pradesh

मुरादाबाद रेल मंडल ने अगस्त में डेढ़ अरब से अधिक का राजस्व किया अर्जित

मुरादाबाद रेल मंडल ने अगस्त में डेढ़ अरब से अधिक का राजस्व किया अर्जित

– मॉलभाड़े से 63.24 करोड़ रुपये की आय, अन्य कोचिंग मद से 7.17 करोड़ व विविध आय से 7.87 करोड़ रुपये की आय अर्जित

मुरादाबाद, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि रेल मंडल ने बीते माह अगस्त में डेढ़ अरब से अधिक का राजस्व अर्जित किया हैं।

उन्हाेंने बताया कि मुरादाबाद मंडल में निरंतर मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह के निर्देशन में विकास के पथ पर अग्रसारित है। मुरादाबाद मण्डल निरंतर यात्रियों एवं व्यापारियों के लिए अपनी सुविधाओं का विस्तार कर रहा हैं। इसी क्रम में अगस्त माह- 2024 में मुरादाबाद मण्डल ने 51.16 लाख यात्री बुक किये, जो अगस्त माह- 2023 में बुक यात्री 42.85 लाख की तुलना में 19.41 प्रतिशत अधिक हैं I जिस कारण मण्डल को 80.48 करोड़ रुपये की यात्री आय हुई, जो माह अगस्त-2023 की तुलना में 3.13 प्रतिशत अधिक है।

मुरादाबाद मण्डल ने मॉलभाड़े से अगस्त माह 2024 में 63.24 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष समानावधि में हुई आय से 29.84 प्रतिशत अधिक है I मालभाड़े में वृद्धि का मुख्य कारण उर्वरक, खाद्यान्न, मक्का, कंटेनर व ऑटोमोबाइल लोडिंग में वृद्धि है I मण्डल ने अगस्त माह 2024 में अन्य कोचिंग मद से 7.17 करोड़ रुपये व विविध आय से 7.87 करोड़ रुपये की आय भी अर्जित की। जिसके फलस्वरूप मण्डल ने अगस्त माह-2024 में कुल 158.76 करोड़ रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया, जो अगस्त 2023 की तुलना में 12.11 प्रतिशत व लक्ष्य के सापेक्ष 20 प्रतिशत अधिक है I

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top