Uttar Pradesh

बीएचयू में विद्यार्थियों के लिए परिसर में बस सेवा शुरू

बीएचयू की बस सेवा :फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की निरन्तर मांग को ध्यान में रख कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने 55 सीट की क्षमता वाली एक बस को परिसर में चलने के लिए स्वीकृति दे दी है। बस सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुविधाओं से युक्त है। यह बस शुक्रवार से परिसर में चलने भी लगी है।

मुख्य आरक्षाधिकारी डॉ शिव प्रकाश सिंह ने बस को अपने कार्यालय से रवाना किया। यह बस महिला महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर अपने निर्धारित मार्ग नवीन छात्रावास, त्रिवेणी संकुल से होते हुए चलेगी। बस के निर्धारित मार्ग की सूचना विभिन्न छात्रावासों के प्रशासनिक संरक्षकों को दी गई है, ताकि वे अपने-अपने छात्रावासों के अंतःवासियों को इसकी जानकारी दे सकें। इसके पहले भी एक बस सिर्फ छात्राओं के लिए चलाई गई थी। 32 सीट वाली इस बस में सिर्फ महिलाएं ही बैठ सकती हैं।

मुख्य आरक्षाधिकारी के अनुसार परिसर में कुल चार बसों को संचालन होने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी। छात्रों की माँग पर कुलसचिव प्रो. अरूण कुमार सिंह एवं सम्पदा विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही कर बस का संचालन शुरू कराया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top