RAJASTHAN

उपमुख्यमंत्री दीया ने टीएडी की अमृत कलश योजना पोस्टर और शैक्षणिक पंचांग का विमोचन किया

उपमुख्यमंत्री दीया ने टीएडी की अमृत कलश योजना पोस्टर एवं आदिTRI शैक्षणिक पंचांग का किया विमोचन

उदयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने शुक्रवार को अपनी उदयपुर यात्रा के तहत संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वावधान में संचालित होने वाली अमृत कलश योजना पोस्टर एवं ‘आदिTRI’ शैक्षणिक पंचांग का विमोचन किया और इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी। इस दौरान प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और राज्य धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत मौजूद थे।

आरंभ में संभागीय आयुक्त एवं टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरामनी ने बताया कि अमृत कलश योजना में विभिन्न संस्थाओं, प्रतिष्ठानों या व्यक्तियों आदि के द्वारा स्वेच्छिक स्वप्रेरणा व सीएसआर के तहत विभागीय संस्थानों के सुदृढ़ीकरण तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास की योजनाओं में अपनी भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। योजना के मुख्य घटक के रूप में प्रोजेक्ट कायाकल्प, प्रोजेक्ट फुलवारी, प्रोजेक्ट विद्या, प्रोजेक्ट उड़ान, प्रोजेक्ट धरोहर, प्रोजेक्ट चितवन, प्रोजेक्ट सम्बल, प्रोजेक्ट उपहार शामिल हैं।

इसी प्रकार, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आश्रम छात्रावासों, आवसीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में मनाये जाने वाले अवकाश एवं उत्सवों की जानकारी प्रदान किये जाने के लिए विभाग के शैक्षणिक पंचाग ‘आदिTRI’ का हाल ही प्रकाशन कराया गया है। ‘आदिTRI’ (आदित्री) पुरातन (आदि) एवं जनजाति (टीआरआई) का शब्द युग्म है। इसका संस्कृत में अर्थ देवी लक्ष्मी, सर्वोच्च सम्मान या अजेय है। इस पंचाग में विभागीय योजनाएं भी प्रदर्शित हैं जिससे इनके प्रचार-प्रसार में भी सहयोगी होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष आदिTRI का प्रकाशन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा पृथक-पृथक थीम पर किया जाएगा। इस वर्ष जनजाति माण्डणा कला एवं भित्ती चित्रण पर आधारित पंचाग का प्रकाशन करवाया गया है जिसमें राज्य के विभिन्न जनजातियों द्वारा घर या आंगन में बनाई जाने वाली कृतियों को जनजाति कलाकारों द्वारा केनवास पर बनवाया जाकर चयनित पेंटिंग्स को आदिTRI में स्थान दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top