CRIME

महिला मुखिया का बीपीआरओ ने किया शील भंग का प्रयास ,थाने में आवेदन

मुखिया

नवादा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । नवादा सदर प्रखंड के लोहरपुरा ग्राम पंचायत की मुखिया प्रीति अदर्शी ने नगर थाने में शुक्रवार को आवेदन देकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार पर शीलभंग का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है ।महिला मुखिया प्रीति अदर्शी ने आवेदन में लिखा है कि जब वह प्रखंड स्थित पंचायत कार्यालय योजनाओं की जानकारी लेने गए ,तो पहले प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कमीशन की मांग की ।जब हमने कमीशन देने से इनकार किया तो कहा कि आप बहुत सुंदर हैं मुझे खुश करोगी ,तभी तुम्हारा काम होगा । जब इन बातों को सुनकर कार्यालय से निकलने का प्रयास किया तो उसने मेरा हाथ व गर्दन पड़कर अपनी ओर खींच लिया, जिसके कारण सोने का चैन भी उसके हाथ में रह गया । जब अपनी लज्जा बचाने के लिए वहां से भागी, तो उसने धमकी दिया कि अगर पुलिस को सूचित करेगी तो तुम्हारे साथ तुम्हारे पति को भी फर्जी मुकदमा में फंसा कर बर्बाद कर देंगे ।

महिला मुखिया ने शीघ्र ही पंचायती राज पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है ।वहीं मुखिया संघ ने महिला मुखिया के शीलभंग का प्रयास कर रहे जैसे मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा है कि अगर पंचायती राज पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं किया गया तो मुखिया संघ धरना प्रदर्शन करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top