Uttar Pradesh

अच्छी शिक्षा से ही खुलेंगे उन्नति के द्वारः लखपत बुटोला

गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्र संघ समारोह में अपने गीतों की प्रस्तुति देते हुए गजेंद्र राणा।

-महाविद्यालय का छात्र संघ समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

गोपेश्वर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के छात्र संघ का समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि छात्र छात्राओं को निरंतर उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इसी से उनके जीवन में उन्नति के द्वार खुलेंगे। उन्होंने महाविद्यालय में बालिका शौचालय बनाने, सैनिटरी पैड मशीन लगाने एवं प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की।

विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के प्रतिनिधि के रूप में भेषज संघ चमोली के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र असवाल ने महाविद्यालय में पुस्तकों के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विकास यात्रा का विवरण सबके सामने रखा। छात्रसंघ प्रभारी डॉ. जगमोहन नेगी ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिह्न देते हुए आभार व्यक्त किया।

समारोह के द्वितीय सत्र में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा एवं दीपक भरतवाण ने अपने गीतों से छात्र छात्राओं को झूमने पर मजबूर किया। उन्होंने अपने गीत, पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की…,छकना बांद, बबली तेरो मोबाइल, लीला घस्यारी आदि गानों से देर शाम तक शमा बांधे रखा।

इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष गोविंद सजवाण, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष गौड़, उपाध्यक्ष अवंतिका गड़िया, महासचिव ललित सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह, सहसचिव अंजली राजपूत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top