Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ अतिवृष्टि के लिए विशेष सहायता राशि की अनुमन्य

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  कृषि और उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए।

-अतिवृष्टि से प्रभावित व्यवसायियों के लिए 09 करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत

देहरादून, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ने जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ क्षेत्र में भारी वर्षा से हुए नुकसान के लिए विशेष सहायता राशि के तहत अतिवृष्टि से प्रभावित व्यवसायियों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 09 करोड़ 08 लाख स्वीकृत की है।

इस वर्ष 31 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इससे संबंधित शासनादेश सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली की ओर से जारी किया गया है।

अतिवृष्टि से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल ट्रैक व मोटर मार्ग के भुगतान प्रभावितों को करने से पूर्व प्रकरणों का संगत शासनादेशों में किये गये प्राविधानों के तहत परीक्षण और प्रभावितों का नियमानुसार सत्यापन करने के उपरान्त वितरण किया जाएगा। धनराशि के वितरण के पश्चात् लाभार्थियों का विवरण यथा-नाम, पता, दूरभाष संख्या इत्यादि जनपद स्तर पर सुरक्षित रखे जाने के भी निर्देश वर्णित शासनादेश में दिये गये हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top