-गुडग़ांव विधानसभा से भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर सेंकड़ों पदाधिकारियों, समर्थकों के साथ नवीन गोयल ने सभी पदों से इस्तीफा दिया
गुरुग्राम, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम में पिछले 9 साल से सक्रिय भूमिका में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर संगठन व समाज की सेवा करने वाले व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने गुरुवार को सैंकड़ों पदाधिकारियों व सहयोगियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने गुरुग्राम की 36 बिरादरी के मौजिज लोगों से मंत्रणा करके निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी।
यहां शमा पर्यटक केंद्र में सेंकड़ों समर्थकों, मीडिया की मौजूदगी में नवीन गोयल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट ना देकर केवल उनके साथ ही भेदभाव नहीं किया, गुरुग्राम की जनता के साथ भेदभाव किया है। पार्टी ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष के सिद्धांतों को दरकिनार कर दिया है। नवीन गोयल ने कहा कि हमारी टिकट तो काट सकते हो, लेकिन लोगों के दिलों से नहीं निकाल सकते। हमारी वोट नहीं काट सकते। गुरुग्राम के सम्मान को नहीं काट सकते। युवाओं को आगे बढऩे से नहीं रोक सकते। हमने पहले भी 36 बिरादरी को साथ लेकर काम किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने गुरुग्राम की सेवा की है। अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक-एक घर, एक-एक दरवाजे पर जाएंगे। सभी के सहयोग से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लडक़र जीतेेंगे। टिकट पर जितने वोटों से जीतेंगे, उससे अधिक वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतेंगे। नवीन गोयल ने जीएल शर्मा ने कई साल तक सेवा की है। उनको भी टिकट कटने का दुख हुआ है। बोधराज सीकरी भी दुखी हैं। नवीन गोयल ने कहा कि गुडग़ांव में उनके समर्थक, उनके साथी खुद को नवीन गोयल समझकर चुनाव में काम करेंगे।
नवीन गोयल के साथ अनेक लोगों ने छोड़ी पार्टी
एनजीओ प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक डा. डी.पी. गोयल, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोज रोशनलाल अग्रवाल (पिंटू चेयरमैन), जिला सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ अरूण अग्रवाल, पीसी जैन, मनोज गुप्ता, जिला कार्यकारिणी सदस्य व्यापार प्रकोष्ठ रमेश सेठी, सचिव जैन, मोती लाल वर्मा, अरविंद प्रजापति, दिनेश गोयल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कर्मचारी प्रकोष्ठ मुकेश शर्मा (बाली पंडित), जिला मंत्री गुरुग्राम गगन गोयल, जिला कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा आशा गोयल, जिला मीडिया प्रमुख गुरुग्राम गजेन्द्र गुप्ता, जिला कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा अलका पांडे, राजीव मंगला, अजय अग्रवाल (सदाबहार मसाले वाले), राम किशन गुप्ता (हरी आयरन वाले), अजीत यादव, सुनील गुप्ता, अंशुल गुप्ता, नरेश बंसल, आशीष वर्मा, हेमप्रकाश बंसल, कमल कांत, राकेश मित्तल, सुधीर बगगा, दीपक यादव, मनोज बिहयानी, मोहित जैन, अमरनाथ गोयल समेत सेंकड़ों पदाधिकारियों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा