RAJASTHAN

ट्रेन के साथ ही हवाई सफर का मुफ्त अवसर भी देगी राज्य सरकार

ट्रेन के साथ ही हवाई सफर का मुफ्त अवसर भी देगी राज्य सरकार, 19 सितंबर तक बुजुर्ग नए आवेदन कर सकेंगे

बीकानेर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुश खबरी है। राज्य सरकार इस बार उन्हें ट्रेन के साथ ही हवाई सफर का मुफ्त अवसर भी देगी। वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत आवेदन शुरू हो गए हैं। देवस्थान विभाग के अनुसार 19 सितंबर तक बुजुर्ग नए आवेदन कर सकते हैं।

विभाग इस साल 30 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन से 15 धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगा और 6 हजार बुजुर्गों को हवाई जहाज से काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करवाएगा। तीर्थयात्रा योजना के लिए आवेदन विभाग की वेबसाइट पर शुरू हो चुके हैं। विभाग ने इस बार योजना में एक खास बदलाव किया है, इसमें बुजुर्ग अपनी इच्छा से तीर्थ स्थल चुन सकते हैं। इस योजना में वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और वह राजस्थान के मूल निवासी है।

इनको को भी मिलेगा मौका

देवस्थान विभाग के आयुक्त के अनुसार नए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। समय से यात्रा करवाई जाएगी। साथ ही जिन वरिष्ठ नागरिकों ने साल 2022 में यात्रा के लिए आवेदन किया था और साल 2023-24 में नहीं जा पाए उनको भी इस बार शामिल किया जा रहा है।पुराने बुजुर्गों को इस बार नया आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

यह तीर्थ स्थल शामिल

इस तीर्थयात्रा में रामेश्वरम – मदुरई, जगन्नाथपुरी– तिरुपति, द्वारकापुरी– सोमनाथ, वैष्णोदेवी – अमृतसर, प्रयागराज– वाराणसी, मथुरा– वृन्दावन, सम्मेदशिखर– पावापुरी, उज्जैन – ओंकारेश्वर, गंगासागर– कोलकाता कामाख्या– गुवाहाटी, हरिद्वार– ऋषिकेश सहित अन्य तीर्थ शामिल हैं। इनके अलावा अयोध्या स्थित राममंदिर, वैद्यनाथ महादेश ज्योतिर्लिंग (झारखंड), त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (नासिक), श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) को शामिल किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top