केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर मुआवजे की मांग
गोपेश्वर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के आपदा प्रभावित पगनों गांव के निवासियाें ने गुरुवार काे तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा।
प्रधान संगठन के अनूप सिंह नेगी, पगनों की प्रधान रीमा देवी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से गांव के ऊपरी छोर पर भूस्खलन हो रहा है, जिससे कई मकान इस मलबे से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई मकान क्षतिग्रस्त होने की कगार पर हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
उन्होंने मांग की कि सरकार केंद्र लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर प्रभावित परिवार को और उनके मकान, जमीन का मुआवजा दे और गांव का विस्थापन किया जाए। उन्होंने प्रशासन की ओर से प्रभावितों को मिल रही अहेतुक धनराशि में हो रही देरी पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी, ग्राम प्रधान पगनो रीमा देवी, प्रधान डुंग्री दिगंबर बिष्ट, वन पंचायत सरपंच पगनो सूरज सिंह राणा आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल