Haryana

हिसार: बच्चों को सुविधाएं दें पर जिद्दी न बनने दें : पूजा आशीष लावट

चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट एवं शिक्षाविद पूजा आशीष लावट

हिसार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट एवं शिक्षाविद पूजा आशीष लावट का कहना है कि आज के माहौल में हम बच्चों को सभी सुविधाएं तो दे रहे हैं, सुविधाएं ग्रहण करने के साथ-साथ बच्चे जिद्दी भी हो रहे हैं। बच्चों की जिद्द पर अंकुश लगाना बहुत जरुरी है।

पूजा आशीष लावट ने गुरुवार को बताया कि आज के बच्चे खाने-पीने को लेकर, अपने मनोरंजन के लिये कई तरह के उपकरण अथवा अन्य शौक पूरे करते हैं। कई बच्चे मनचाही चीज प्राप्त करने के लिये जिद्द करते हैं जिसका कुछ समय बाद अच्छा परिणाम नहीं आता। मोबाइल ने इस कदर पंगु बना दिया है कि अधिकांश बच्चे किसी और गतिविधि में खुद को शामिल ही कर नहीं सकते। अभिभावक बच्चों को सुविधाएं देते समय कुछ अवधि भी निश्चित करें, उन्हें कोई जिम्मेवारी भी दें, अनुशासन का पाठ पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि संस्कार बहुत जरुरी हैं, बच्चे किसी को बुरे नहीं लगते किंतु आजकल के परिवेश में खुलापन आने वाले समय के लिये खतरे के संकेत हैं। बच्चों को लाड प्यार के साथ-साथ संभालना भी बहुत जरुरी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top