Uttrakhand

एसएमजेएन कॉलेज में नशा मुक्त समाज और पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसएमजेएन कॉलेज में एंटी ड्रग्स सेल और पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त समाज एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने तम्बाकू और नशे की लत के खतराें पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में अपराध को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वे तम्बाकू और अन्य नशीले पदार्थाें का सेवन न करने का संकल्प लें और एक सभ्य समाज की नींव रखें।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर जाेर देते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है। नोडल अधिकारी, एंटी ड्रग्स क्लब, डॉ. मनोज कुमार सोही ने महाविद्यालय परिसर काे तम्बाकू मुक्त बनाने के प्रयासाें की सराहना की और कहा कि प्रत्येक सत्र में एंटी ड्रग्स क्लब का गठन किया जाता है, जाे महाविद्यालय परिसर में तम्बाकू सेवन पर रोक लगाने और जागरूकता फैलाने का कार्य करना है।

संस्कृत विभाग के हरीशचन्द्र ने तम्बाकू नियत्रंण और मद्य निषेध के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तम्बाकू सेवन सभ्यता के विनाश का कारण बन सकता है। वहीं, पर्यावरण प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. विजय शर्मा ने औद्योगीकरण और शहरीकरण के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में चर्चा की और स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने पर बल दिया।

इस अवसर विनय थपलियाल, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, डॉ. अनुरिषा, डॉ. वन्दना सिंह, शाहीन, डॉ. पल्लवी राणा, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, डॉ. पूर्णिमा सन्दरियाल, अंकित बंसल, डॉ. विनीता चौहान, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, आस्था आनन्द, विनीत सक्सेना, डॉ. पदमावती तनेजा, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि सहित कॉलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top