सॉफ्टबॉल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को दी बधाई
हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सॉफ्टबॉल स्पर्धा में सरसाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अंडर-14 टीम ने शानदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया। रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसाना की खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। सॉफ्टबॉल के अंडर-14 मुकाबले की इन खिलाडिय़ों ने हिसार जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। अब ये खिलाड़ी राष्ट्र स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। इस स्कूल से अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 के 25 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया जो कि हिसार जिले में इस स्कूल के खिलाडिय़ों ने एक रिकॉर्ड बनाया है।
डीडीओ लीलावती ने बुधवार को खिलाडिय़ों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डीपीई कृष्णा खोवाल व विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दौरान डीपीई कृष्णा खोवाल ने आश्वसत किया कि आगामी मुकाबले में स्कूल की टीम इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन करेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर