CRIME

गौरक्षकों ने गायों से भरे तीन वाहनों को पकड़ा, जमकर हंगामा

हंगामा करते गाैरक्षक

मेरठ, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सदर बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात हिंदू संगठन के गौरक्षकों ने गायों से भरे तीन वाहनों को पकड़ लिया। गौरक्षकों ने गायों को गैरकानूनी तरीके से ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस पर वाहनों की जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

सदर बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात गौरक्षकों को सूचना मिली कि गायों से भरे तीन वाहन सरधना की ओर से जा रहे हैं। ये तीनों ट्रक बुलंदशहर के सिकंदराबाद से मेरठ होते हुए जा रहे थे। सूचना मिलते ही हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही समेत कई गौरक्षकों ने तीनों ट्रकों को कंरकखेड़ा क्षेत्र में रुकवा लिया। उन्होंने ट्रक में गायों को गैरकानूनी तरीके से ले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के रवैये को लेकर भी गौरक्षकों ने जमकर हंगामा किया। सचिन सिरोही ने आरोप लगाया कि ट्रक चालकों के पास से गाय खरीद की तीन फर्जी रसीदें दिल्ली के पते की मिली। इनमें से एक खरीदार बुढ़ाना निवासी उमर है। पुलिस ने उमर को बुलवाया लेकिन वह नहीं आया। हंगामा करते हुए गौरक्षकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गौतस्करों से मामूली पूछताछ करके छोड़ दिया। इसके बाद गौरक्षकों ने थाने में तहरीर देकर इस पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस को रात में गायों से भरे गुजरने वाले वाहनों की गहनता से जांच करने की मांग की। पुलिस ने गौरक्षकों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी

Most Popular

To Top