RAJASTHAN

लघु उद्योग भारती ने शोभागपुरा सरकारी विद्यालय में किया कंप्यूटर भेंट

लघु

उदयपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक सरोकार के कार्य के तहत लघु उद्योग भारती गिर्वा इकाई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभागपुरा में एक कंप्यूटर सिस्टम सेट भेंट किया।

इससे पूर्व लघु उद्योग भारती उदयपुर द्वारा 15 अगस्त को इसी विद्यालय में बच्चों के लिए 400 पैकेट अल्पाहार, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे, तिरंगे हैण्ड बैंड और बैज वितरित किए थे।उसी कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल सुनीता धनकड़ ने विद्यालय के कार्यो हेतु लघु उद्योग भारती से अध्यक्ष मनोज जोशी को एक कंप्यूटर सिस्टम की आवश्यकता बताई थी।

आज गिर्वा इकाई के सहसचिव ओम दवे ने कंप्यूटर सिस्टम का सहयोग प्रदान किया, जिसे लघु उद्योग भारती उदयपुर की ओर से सौभागपुरा विद्यालय को भेंट किया गया। दीपांक भटनागर ने कंप्यूटर सिस्टम के लिए UPS भेंट करने की घोषणा की। सौभागपुरा विद्यालय परिवार की तरफ से प्रिंसिपल सुनीता धनकड़ वाइस प्रिंसिपल तथा सभी स्टाफ ने लघु उद्योग भारती उदयपुर परिवार का आभार जताया।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती, गिर्वा इकाई अध्यक्ष हरिओम पालीवाल, सचिव सिद्धार्थ लड्ढा, उपाध्यक्ष उमाप्रताप सिंह, प्रकाश हाड़ा और दीपांक भटनागर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / इंदु

Most Popular

To Top