छतरपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा द्वारा पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए देश के सभी भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी सौपी गई है। भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि अपने.अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान को सफल बनाने का कार्य करने में लगे हुए है। इसी क्रम में मंगलवार को टीकमगढ़ध् छतरपुर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार ने सदस्यता अभियान में भाग लिया और शहर की जनपद पंचायत छतरपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में चौपाल लगाकर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई है। इसी के साथ उन्होंने जन चौपाल का भी लोकार्पण किया है।
सदस्यता अभियान के बाद मंगलवार को टीकमगढ़ सांसद और केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार द्वारा छतरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ललौनी, ढढ़ारी और धौरी में संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सांसद निधि से तीनों पंचायतों में सांसद चौपाल का लोकार्पण भी किया गया है। इसके साथ ही लोगों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई गई है। साथ में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में पुराने समय से ही गांव और देहातों में लोग सार्वजनकि स्थल पर बैठकर चर्चा किया करते थे। जिसे मैं देखा करता था। उसी को लेकर मेरे मन में आया कि हर गांव में एक जन चौपाल लगाने के लिए सांसद निधि से सांसद चौपाल का निर्माण किया जाये। इसी को लेकर मेरे द्वारा अपने सांसदीय क्षेत्र में सांसद चौपाल का निर्माण किया जा रहा है। इस सांसद चौपाल बनवाने का मतलब है कि सबका साथ और सबका विकास की चर्चा एक स्थान पर बैठकर हो सकें।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर