Haryana

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया हिसार विधानसभा के संवेदनशील पोलिंग बूथों के क्षेत्रों का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए।

हिसार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने संयुक्त रूप से हिसार विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील पोलिंग बूथों का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने यहां पर की गई तैयारियों की जांच पड़ताल की।

उपायुक्त प्रदीप दहिया एवं पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने सोमवार को सिरसा रोड स्थित राजपूत धर्मशाला में बूथ नंबर 19, मुलतानी चौंक स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में बूथ नंबर 28, सैनियान मोहल्ला स्थित महावीर पार्क के समीप राजकीय मिडल स्कूल में बूथ नंबर 46 से 48 व 78, टिब्बा दानेशर स्थित नवभारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बूथ नंबर 69, सूर्य नगर स्थित होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बूथ नंबर 128 तथा सूर्य नगर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बूथ नंबर 131 पोलिंग बूथों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण कर अधिकारियों को सुरक्षा के तमाम प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग बूथों पर बिजली, पर्याप्त पेयजल, शौचालय तथा दिव्यांगजनों के लिए रैंप का होना जरूरी है। निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा समय रहते तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जा सके। इस दौरान हिसार के रिटर्निंग अधिकारी जगदीप सिंह, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top