पलवल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल के जटौला गांव में एक प्लाट के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की बाइक स्टार्ट नहीं हुई, तो गांव के चौक पर आग लगाकर जला दी। सीसीटीवी के आधार पर पीड़ित पक्ष ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जटौला गांव निवासी नवीन ने साेमवार काे पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी बाइक को शाम के समय अपने घर के पास प्लाट में खड़ा करके गेट का बाहर से ताला बंद कर अपने घर चला गया था। करीब ढ़ाई बजे उसे पता चला कि उसकी बाइक प्लाट का ताला तोड़कर चोरी की गई और जब स्टार्ट नहीं हुई, तो उसे चौक पर आग के हवाले कर दिया। पीड़ित गांव के चौक पर पहुंचा, तो वहां बाइक जली हुई अवस्था में पड़ी हुई थी। नवीन ने उक्त चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो उसने तीन लड़के भागते हुए दिखाई दे रहे थे। जिनकी पहचान विकास उर्फ फौजी, देवेंद्र उर्फ देवी व समीर के रूप में हुई। समीर जटौला गांव निवासी टुंडल का भांजा बताया गया है।
वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि शिकायतकर्ता नवीन की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पीड़ित नवीन ने बताया कि उन्हें पता चला कि समीर गांव से भागने के चक्कर में है और फिलहाल असावटी रेलवे स्टेशन पर शटल के इंतजार में खड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत अपने साथियों के साथ असावटी स्टेशन पहुंच कर समीर को पकड़ लिया। समीर ने उन्हें पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग