अजमेर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । अजमेर एसीबी ने सोमवार को 10 हजार की रिश्वत लेते आदर्श नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। हेड कॉन्स्टेबल ने शिकायतकर्ता से परिवाद में राजीनामा करवाने के नाम पर रिश्वत की राशि की डिमांड की थी।
अजमेर एसीपी ने शिकायतकर्ता की सत्यापन के बाद सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम हेड कॉन्स्टेबल से मामले में पूछताछ में जुटी है। एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय पर परिवादी ने शिकायत दी कि आदर्श नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश चंद ने एक परिवाद में राजीनामा करवाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत राशि मांगी है और व उन्हें नियमित परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन किया गया। एसीबी टीम की ओर से सोमवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी ने आदर्श नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश चंद को शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में हेड कॉन्स्टेबल से पूछताछ जारी है। इसके साथ ही हेड कॉन्स्टेबल के निवास स्थान पर भी तलाशी जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष