Uttrakhand

चमोली में अतिवृष्टि से 11 घरों और 6 दुकानों में मलबा, गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित

सिमली में आसमानी आफत से घरों में घूसा मलवा।

गोपेश्वर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में एक सितंबर की सायं से लगातार हाे रही बारिश से कर्णप्रयाग ब्लाक के सिमली बाजार में भारी नुकसान हुआ है।अतिवृष्टि के कारण 11 घरों और छह दुकानों में मलबा आने से नुकसान हुआ है, वहीं दो वाहन मलबे में दब गए हैं, इस घटना में काेई जानहानि नहीं हुई है। सिमली में अवरुद्ध मोटर मार्ग को सुचारू कर लिया गया है और आवासीय भवनों और दुकानों से मलबा हटाने का काम जारी है।

जिले में कर्णप्रयाग-थराली-ग्वादम और कर्णप्रयाग-गैरसैंण-पाण्डुवालखाल मोटर मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिए गए हैं। वहीं, कर्णप्रयाग-चमोली-बदरीनाथ और जोशीमठ-मलारी-नीति मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू करने का काम जारी है। इसके अलावा, जनपद में 40 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं। जिन्हें जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

गोपेश्वर विद्युत वितरण खंड में सोनला-बछेर की ओर विद्युत लाइन में खराबी आने से 12 गांवाें में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, जबकि कर्णप्रयाग के अंतर्गत सिमली में 11 केवी विद्युत लाइन ब्रेक डाउन होने से 40 गांवाें में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है, नारायणबगड़ क्षेत्र में डुंगी फीडर की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से 32 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। प्रभावित क्षेत्राें में ठीक करने का काम चल रहा है। हालांकि जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू है।

वर्षा के आंकड़ों के अनुसार, तहसील नंदानगर, चमोली और पोखरी में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। चमोली में 49.8 मिमी, जोशीमठ में 15 मिमी, कर्णप्रयाग में 43 मिमी, पोखरी में 40 मिमी, गैरसैंण में 16 मिमी, थराली में 15 मिमी और नंदानगर मे 60 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। हालांकि, जनपद की सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं।

मौसम विभाग नेअगले एक सप्ताह तक चमाेली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद वासियों को नदी नालों से दूर रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top