Haryana

कैथल में 32 गांवों के सरपंचों ने दिया रणदीप सुरजेवाला को समर्थन, कांग्रेस में हुए शामिल

सुरजेवाला को समर्थन देने पहुंचे 32 गांव के सरपंच

कैथल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । कैथल जिला के 32 गांव के सरपंचों ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया और रणदीप सुरजेवाला को समर्थन दिया। रविवार काे किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम रणदीप सुरजेवाला ने सभी 32 गांवों के सरपंचो क़ो कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई और पूरा मान सम्मान देने का वादा किया।

सुरजेवाला ने कहा भाजपा सरकार ने सरपंचो के अधिकार छीनकर, पंचायती राज संस्थाओं के अधिकार छीनकर, संविधान पर बुलडोजर चलवाकर, सरपंच चुनाव में 2 बच्चों की कंडीशन, पढ़ाई की कंडीशन, डेढ़ साल तक चुनाव ना करवाकर कुठराघात किया है। उन्होंने कहा कि आज कैथल में एक ऐसी सरकार है जिसमें भाजपा के नेताओं की चलती ही नहीं। जनता ने 10 साल भाजपा की सरकार बनाई, मुख्यमंत्री भाजपा से, सांसद भाजपा से, विधायक भाजपा से, मंत्री भाजपा से, चेयरमेन भाजपा से, जिला परिषद भाजपा के पास, नगर परिषद भाजपा के पास, हर चीज भाजपा के पास फिर भी इनके नेताओं की चलती नहीं, जब भ्रष्टाचार व रिश्वत की बात आए तो भाजपा के नेताओं की पुरजोर तरीके से चलती है। 3-3 मंथली भाजपा के नेताओं ने सरकारी दफ़्तरों से ली, शहर में रेहड़ी वालों से हफ्ता वसूली पुरजोर तरीके से ली। जनता क़ो दोनों हाथों से लूटने का काम किया। कैथल शहर क़ो लूटने में इन्होंने पूरे तरीके से चलाई लेकिन हल्के के विकास के मामले में इनकी चलती ही नहीं।

कैथल हल्के के 32 गांवों के सरपंच व पंच किसान भवन पर इकठ्ठा हुए जिनमे सरपंच एसोसिएशन जिला प्रधान व जेजेपी नेता सुखविंद्र सरपंच दुंधरेहड़ी, पंचायती राज प्रकोष्ठ जेजेपी जिला प्रधान सरदार बलविन्द्र सरपंच जसवंती, बीजेपी से दयानन्द सरपंच भानपुरा, बीजेपी से मंजीत सरपंच बलवंती, बीजेपी से पाला सरपंच खनौदा, बीजेपी से गुरमहेन्द्र सिंह सरपंच डेरा ग़दला, जेजेपी से रणधीर सरपंच कुतुबपुर, बीजेपी से रोहताश सरपंच शेरगढ़, बीजेपी से हरजिंन्द्र सरपंच जगदीशपुरा, बीजेपी से सूबे सिंह सरपंच पट्टी डोगर,बीजेपी से विरभान सरपंच दिल्लोंवाली, बीजेपी से फूलकुमार सरपंच भैणीमाजरा, बीजेपी से ओमप्रकाश सरपंच पट्टी खोत, संदीप सरपंच पट्टी अफगान, राजेश नैन सरपंच ड्योढखेड़ी, राजेन्द्र सरपंच नैना, श्याम लाल सरपंच देवीगढ़, कर्मवीर सरपंच ग्योग, सोमनाथ सरपंच शिल्लाखेड़ा, तरसेम सरपंच मालखेड़ी, राजकुमार फ़ौजी सरपंच प्रतिनिधि माघोमाजरी, देवेंद्र सरपंच कुलतारण, गुरदेव सरपंच खुराना, सुरजीत सरपंच बुढ़ाखेड़ा, गुरनाम सरपंच सांगन, सूखेदव सरपंच चक पाडला, सत्यदेव सरपंच छौत, महिपाल सरपंच गढ़ी, प्रेम सरपंच संगतपुरा,विकास सरपंच सिसमौर, लाडी पंच जसवंती, नरेन्द्र पंच जसवंती, अमित कश्यप पंच बलवंती, विरभान प्रजापति पंच बलवंती, सुनील पंच पट्टी अफगान, गुरप्रीत पंच पट्टी अफगान ने रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top