Assam

भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के कई इलाके जलमग्न, जान जीवन अस्त-व्यस्त

भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के जलमग्न होने का दृश्य।
भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के जलमग्न होने का दृश्य।

– आईएमडी ने जारी की चेतावनी

गुवाहाटी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार की शाम तथा आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भारतीय मौसम विभाग द्वारा कल शाम भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। प्रशासन द्वारा 7 से 11 सेमी बारिश होने की चेतावनी दी गई थी।

शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण आज सुबह से ही जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुवाहाटी के जीएस रोड, तरुण नगर, नबीननगर, जू रोड, अंबिकागिरी नगर, गणेशगुड़ी, चांदमारी, बेलतला, हाथीगांव, गीता नगर, छहमाइल, रुक्मिणीगांव, नूनमाटी, काहिलीपारा, जोराबाट समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है।

बाढ़ के कारण यातायात बाधित हो चुका है। सड़कों पर गाड़ियां फंसी हुई हैं। लोगों के घरों में कई स्थानों पर कमर तक पानी भरा हुआ है। जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

ज्ञात हो कि 1 घंटे की जोरदार बारिश में ही गुवाहाटी शहर के अनेक इलाके जलमग्न हो रहे हैं। इस वर्ष बरसात के मौसम में अबतक ऐसा कई बार हो चुका है। मेघालय के पहाड़ों से पानी आकर गुवाहाटी में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर देता है। प्रशासन द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार और भी बारिश होने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top