गाजियाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को झारखण्ड से तस्करी कर लाई जा रही लगभग 55 लाख रुपए कीमत की अफीम के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी सच्चिदाननद ने बताया कि आरोपी राहुल को सर्विस रोड रेलवे स्टेशन मुरादनगर से पकड़ा गया है।
पूछताछ पर अभियुक्त राहुल कुमार डांगी ने बताया कि वह झारखण्ड के चतरा जिला का रहने वाला हैं और 12वी पास है तथा ग्राम में खेतों में मजदूरी तथा ट्रैक्टर पर ड्राईवरी का काम करता था। पूरे दिन काम के बाद सिर्फ 300रुपये ही मजदूरी थी, वह भी कभी काम होता था कभी नहीं होता था। जिससे परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी बीच उसकी मुलाकात उसके हजारी बाग चतरा झारखण्ड के रहने वाले प्रीतम से हुई जो उसके स्कूल का दोस्त था।
प्रीतम ने उसे बताया कि अफीम को दिल्ली एनसीआर, हरियाणा व पंजाब में ले जाकर देने पर प्रति चक्कर 20 हजार रुपये मिलेंगे। इस पर राहुल तैयार हो गया और एक दो बार किसी दूसरे व्यक्ति के साथ पंजाब व हरियाणा आकर सप्लाई किया।। जिसमें प्रति चक्कर उसे हजार रुपये मिले। इसके बाद राहुल खुद अवैध अफीम की तस्करी झारखण्ड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर मे जाकर करने लगा इस काम में उसको काफी फायदा होने लगा ।
अभियुक्त राहुल कुमार डांगी ने बताया कि उसे अफीम की जितनी डिमाण्ड मिलती है उतना ही माल लेकर वह बस व ट्रेन से बदल-बदल कर अलग-अलग रूट से आता हैं, जिस व्यक्ति को माल देना होता है। उससे डिलिवरी देने की जगह राहुल पहले ही तय कर लेता हैं कि माल कहाँ, कब और कितने बजे देना है। जब राहुल माल लेकर चलता हैं तो किसी से सम्पर्क नही करता । जब तक कि माल को तयशुदा जगह पर जिसको डिलीवरी देनी है उसे पंहुचा न दें। इस बार माल की डिलिवरी गाजियाबाद में देने की बात हुई थी । पूछताछ पर यह भी बताया कि वह पिछले कुछ समय से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अफीम की माँग बढी है। यह काम वह पिछले एक वर्ष से यह काम कर रहा हैं एवं कई बार माल पंहुचा चुका हैं मादक पदार्थो की तस्करी मे कम समय में ज्यादा फायदा होता है, जिससे राहुल अपने शौक व घर के खर्चे पूरा करता हैं।
पुलिस पूछताछ में मादक पदार्थों के बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पुलिस कार्यवाही से जनपद गाजियाबाद व आस-पास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बिक्री व उनके सेवन पर रोक लगेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली