अजमेर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शनिवार को पूर्व राजनयिक डॉ. मोक्षराज ने उनके आवास पर मुलाकात की। इस दाैरान माेक्षराज ने प्रदेश के युवाओं को योग एवं भारत की संस्कृति से जोड़ने के लिए प्रदेश में एक आयोग की आवश्यकता व्यक्त की। डॉ. मोक्षराज ने देवनानी से कहा कि पूरा विश्व भारत की सभ्यता व संस्कृति के बारे में ज्ञान प्राप्त करना चाहता है। इसी प्रकार योग के माध्यम से तनावमुक्ति व स्वास्थ्य लाभ के लिए भी दुनिया भारत की ओर निहार रही है । ऐसे में हमें अपनी इस महान विरासत को प्रदेश की नई पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
उनके इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए देवनानी ने कहा कि भारत की संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन व सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है, मैंं आयोग के गठन के लिए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से बात करूंगा। डॉ. मोक्षराज ने देवनानी को बताया कि कुछ प्रांतों में इस प्रकार के आयोग व बोर्ड गठित हैं। इनमें गुजरात, हरियाणा व छत्तीसगढ़ प्रमुख हैं।
भेंट के दौरान योगगुरु डॉ. मोक्षराज ने अजमेर उत्तर क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी से अलखनंदा कॉलोनी, वैशाली नगर में रहने वाले निवासियों के लिए वॉकिंग ट्रैक बनाने का भी आग्रह किया, ताकि अलखनंदा कॉलोनी, गणपति नगर एवं मित्र नगर में रहने वाले बुजुर्ग व महिलाओं को गौरव पथ की व्यस्त सड़क के जोखिम से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि गौरव पथ पर भ्रमण के दौरान अलखनंदा कॉलोनी की कुछ महिलाओं को चैन स्नैचिंग जैसी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है तथा भ्रमण के दौरान सड़क दुर्घटना में अलखनंदा कॉलोनी के एक बुजुर्ग की मृत्यु भी हो गई थी। इस क्षेत्र में कोई सार्वजनिक उद्यान नहीं है, ऐसे में बुजुर्ग एवं महिलाओं को रोड क्रॉस कर जाना पड़ता है।
डॉ मोक्षराज ने सुझाव दिया कि कॉलोनी वासियों के लिए सुबह व शाम घूमने के लिए राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय वैशालीनगर के खेल मैदान की चारदीवारी से सटाकर अंदर की ओर ट्रैक बनाया जा सकता है। जिसे विद्यालय समय से पहले व बाद में सुबह-शाम स्थानीय लोगों के लिए खोला जा सकता है, ताकि अध्ययन-अध्यापन भी प्रभावित न हो। चारों ओर लगभग 10 फीट की चौड़ाई वाले ट्रैक बनने से विद्यालय का खेल मैदान भी स्वच्छ दिखेगा तथा चारदीवारी को भी मज़बूती मिलेगी।
आर्यसमाज केकड़ी का 22 सितंबर को शताब्दी समारोह का समापन है। इसके संदर्भ में डॉ. मोक्षराज के साथ आए आर्यसमाज केकड़ी के प्रधान अशोक आर्य, मंत्री कैलाश चन्द महावर, पूर्व प्रधान मूलचन्द्र महावर एवं गोपाल आर्य ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। उन्हाेंने पाेस्टर का भी विमाेचन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित