Uttar Pradesh

बलिया में अवैध शराब की तस्करी रोकने को नदियों में बढ़ाई जाएगी निगरानी

विक्रांत वीर

बलिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में शराबबंदी से बलिया अवैध शराब के धंधेबाजों के लिए सेफ जोन बन गया है। बलिया से होकर गुजरने वाली नदियां शराब की तस्करी का मुख्य जरिया हैं। अब इन नदियों के प्रमुख स्थानों पर न सिर्फ पिकेट स्थापित किए जाएंगे बल्कि जल पुलिस का भी गठन किया जाएगा।

जिले में अवैध शराब का धंधा किस कदर फल-फूल रहा है, यह पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़े देखने से पता चलता है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध इस वर्ष अब तक धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 815 मामले पंजीकृत कर 842 अभियुक्तों को गिरफ्तारी की गई है। साथ ही, उनके कब्जे से 21821 लीटर देशी शराब व 7041 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो कुल बरामद शराब की कीमत लगभग 4118985 रुपये है। इस दौरान 22 भट्ठियां व 1021 कुन्तल लहन को बरामद कर नष्ट भी किया गया। नए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शराब की तस्करी पर करारी चोट करने के लिए नई पहल की है। शनिवार को उन्होंने जनपद में नदी के किनारे वाले सम्बन्धित सभी थानों को निर्देश दिया कि नदी घाटों से आवागमन वाले रास्तों पर निगरानी के लिए पिकेट स्थापित किए जाएं। उन्होंने नदी के माध्यम से होने वाले तस्करी को रोकने के लिए जल पुलिस के गठन का भी प्रस्ताव दिया। इसके लिए उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा व सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी और थानाक्षेत्रों में बहने वाली नदियों के प्रभारी निरीक्षक के साथ गूगल मीट की। गूगल मीट में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के अलावा नगर, सदर, बांसडीह, बैरिया व सिकन्दरपुर के क्षेत्राधिकारियों तथा शहर कोतवाली, बांसडीह, दुबहड़, मनियर, सहतवार, सिकन्दरपुर, नरही, फेफना, बैरिया, दोकटी, रेवती व हल्दी के थानाध्यक्ष जुड़े थे। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी गोताखोरों व नाविकों से समय-समय पर मीटिंग करने को कहा। एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में नदी घाटों की निगरानी के लिए स्थान चिह्नित कर पिकेट ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद में बहने वाली नदियों के माध्यम से तस्करी की निगरानी के लिए जल पुलिस के गठन का प्रस्ताव के लिए भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बनने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, रेल मार्ग से होने वाले अवैध शराब अथवा नारकोटिक्स आदि के परिवहन पर भी लगाम लगाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top