– लौटते समय कर दिया दोस्तों के हवाले
गाजियाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती को उसका मंगेतर ऋषिकेश ले गया और उसके साथ दुष्कर्म के साथ-साथ हैवानियत भी की। मंगेतर ने युवती के शरीर को बुरी तरह से नोचा। उसके शरीर पर 50 से ज्यादा काटे जाने व मारपीट के निशान हैं। आरोप यह भी है कि मंगेतर ने युवती को आते वक्त दोस्तों के हवाले कर दिया। उन्होंने भी युवती के साथ छेड़छाड़ की।
पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि 22 अगस्त को ऋषिकेश से लौटते समय मंगेतर ने अपने तीन दोस्तों को फोन कर दिया। दोस्त रास्ते में मिल गए, उन्होंने भी पीड़िता से छेड़छाड़ की और रात में हापुड़ रोड पंचशील सोसायटी के पास छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने किसी राहगीर की मदद से अपने परिजनों को फोन करके बुलाया। वे पीड़िता को लेकर कविनगर थाने पहुंचे।
पुलिस ने संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया था। पीड़िता के शरीर पर बहुत ही बेरहमी से दांतों से काटाा गया था। इतने सारे जख्म देखकर महिला चिकित्सक ने भी तौबा कर ली थी। पिछले शुक्रवार को हुए मेडिकल परीक्षण के दौरान मौजूद मेडिकल स्टाफ के मुताबिक शायद ही पीड़िता के शरीर के शरीर पर 50 से अधिक घाव पाए गए थे। युवती के हाथ- पैरों से लेकर सभी अंग जख्मी किए गए थे। सबसे ज्यादा घाव युवती के गालों पर मिले थे। अगले दिन 24 अगस्त को पीड़िता की मां की तहरीर पर चारों युवकों को नामजद किया गया था।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद पीड़ित के कोर्ट के समक्ष बयान कराए गए। कोर्ट के समक्ष बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मंगेतर का नाम आशु चौधरी है, जबकि उसके दोस्तों में आदित्य कपूर, यश औजल और मुस्तफा शामिल हैं।
डीसीपी के मुताबिक पीड़िता ने कोर्ट के समक्ष दिए बयान में कहा है कि उसका मंगेतर आशु चौधरी उसे अपने साथ ऋषिकेश ले गया था। वहां रात को दोनों होटल में रहे। होटल में मंगेतर ने पीड़िता के साथ मारपीट की और फिर जबरदस्ती करते हुए रेप की घटना को अंजाम दिया। दूसरे दिन ऋषिकेश से लौटते समय आशु चौधरी ने अपने दोस्तों आदित्य कपूर, यश औजल और मुस्तफा को भी फोन कर दिया। गाजियाबाद लौटते समय तीनों दोस्त भी मिल गए और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली