मंदसौर 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर के श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर नाकोड़ा नगरे मंदसौर पर्वराज पर्युषण महापर्व 31 अगस्त प्रारंभ होगे। जो 7 सितम्बर तक चलेंगे। आठ दिनों तक विभिन्न आयोजनों के साथ प्रभु भक्ति होगी।
श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर, नाकोड़ा नगर के ट्रस्ट मंडल ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिवषानुर्सार इस वर्ष भी श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पर पर्युषण महापर्व की आराधना हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। आप सभी की सहभागिता एवं सहयोग से जिन शासन की गरिमा में अभिवृद्धि होगी अतएव आप सभी प्रभुभक्तो से आग्रहपूर्वक अनुरोध है कि मंदिरजी में प्रतिदिन होने वाले समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार पधारकर पुण्योपार्जन करें।
मंदिर में दिनांक 31 अगस्त से 7 सितम्बर 2024 तक प्रतिदिन अभिषेक व पूजा प्रात: 6.45 बजे, स्नात्रपूजा प्रात: 7.00 बजे, आरती व मंगलदीपक प्रात: 7.30 बजे, संध्या आरती व मंगल दीपक सायं 8.00 बजे, प्रभु भक्ति रात्रि 8.30 बजे से महिलाओं का प्रतिक्रमण सायं6.00 बजे से होगा।
4 सितम्बर को होगा प्रभु महावीर जन्मवाचन
मंदिर के दिलीप संघवी ने बताया कि पर्यूषण महापर्व के दोरान 4 सितम्बर बुधवार को महावीर प्रभु जन्मवाँचन संजय गांधी उद्यान पर होगा। जहां पर प. पू. विशुद्धप्रज्ञाश्रीजी म.सा. आदी ठाणा की पावन निश्रा में दोप. 3.00 बजे से प्रभु महावीर का जन्मवाँचन होगा । जन्मवाँचन के पश्चात श्री संघ का स्वामीवात्सल्य
समय 4.30 बजे से होगा। इस अवसर पर स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी – शांताबाई स्व. मोड़ीरामजी कंकरेचा परिवार है।
पूर्यषण पर्व की समाप्ति के बाद दिनांक 8 सितम्बर 2024 रविवार को प्रवचन व क्षमायाचना – प्रात: 7.00 बजे एवं सामुहीक पारणा – प्रात: 7.30 बजे फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला, बस स्टेण्ड, मंदसौर होगा।
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया