कन्नौज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक दिन के कन्नौज दौरे पर आए दोपहर करीब 2:00 बजे वह कन्नौज बनवारी लाल दोहरी के घर पहुंचे । उन्होंने उनकी दिवंगत माताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वहीं उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा । बीते दिनों सीएम योगी द्वारा लगातार लाल टोपी को लेकर निशाना साधा जा रहा था उसी पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लाल रंग मां दुर्गा का प्रतीक है लाल रंग एक इमोशन है । मुख्यमंत्री इमोशंस को नहीं जानते । वहीं टोपी को लेकर उन्होंने एक और चुटकी लेते हुए अंदाज में कहा यह टोपी उनके भी काम आती है जिनके सर पर बाल नहीं होते जो गंजे होते हैं । वहीं उन्होंने यूपी में हो रहे महिला अपराध के संबंध में भी जमकर यूपी सरकार को घेरा ।
उन्होंने कहा कन्नौज में भी कई मामले ऐसे आए हैं जिनमें बच्चियों के साथ बहुत ही गलत हुआ और उन पर कार्रवाई नहीं हो रही । वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में जिस तरह से गरीबों की जमीन को लूटा गया अब उनको लूटने वालों को मुनाफा देने के लिए रेट बढ़ा दिए गए हैं । वहीं उन्होंने एक और बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि अब समाजवादी लोग सपा को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए कवायत शुरू कर देंगे । जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव को लेकर सीटों पर अखिलेश यादव बोले कि ये पार्टी तय करेगी कि आगे क्या करना है । वहीं उन्होंने हर धर्म को लेकर भी बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि सभी को सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए ।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश नीति बांग्लादेश पर जब सरकार ने विपक्ष को कुछ भी नहीं बोलने पर कहा है तो फिर यूपी सरकार के लोग क्यों उस पर बोल रहे हैं क्यों यहां पर लोग झंडा लेकर निकल के तमाशा कर रहे हैं ऐसे गंभीर मुद्दे पर जब विपक्ष कुछ नहीं बोल सकता तो सरकार के कुछ लोग क्यों ऐसा करके क्या साबित करना चाहते हैं कन्नौज में छिबरामऊ की एक बेटी से तमंचे के बल पर दुष्कर्म और खटिया में एक बेटी छेड़छाड़ की वजह से स्कूल न जाने के मामले को भी अखिलेश यादव ने उठाया और सरकार पर निशाना साधा।
(Udaipur Kiran) झा