Haryana

हिसार : फेसबुक फ्रेंड ने दिया मोबाइल देने का झांसा, 15 हजार ले उड़ा

पुलिस ने खारिया निवासी बच्ची

पर दर्ज किया केस

हिसार, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । बरवाला

क्षेत्र के गांव संदलाना निवासी सावन ने अपने फेसबुक पर बने एक दोस्त पर 15 हजार रुपये

लेकर फरार होने व धमकी देने की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच

शुरू कर दी है।

संदलाना गांव निवासी सावन ने

शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फेसबुक चलाता है और फेसबुक पर उनकी

गांव खारिया के बच्ची से दोस्ती हो गई। दोनों में बात होती रहती थी। गत दिवस आरोपी

बच्ची उनके गांव संदलाना में आ गया और रात को वहीं रुक गया था। इस दौरान आरोपी ने उसका

विश्वास जीत लिया। उसके बाद आरोपी उससे बात करता रहता था और बोला कि आपको मैं बढ़िया

मोबाइल दिला दूंगा आप बरवाला आ जाओ। सावन के अनुसार वह किसी तरह से 15 हजार रुपए लेकर

बरवाला के बस स्टेंड पर आ गया। आरोपी बच्ची ने उसे एक मोबाइल दिखाया। उसने उससे मोबाइल

लेना चाहा तो वो बोला कि आप रुको, गाड़ी में बैठकर आपका सिम मोबाइल में डाल दूंगा। उसके

बाद वह गाड़ी में बैठ गया। सावन के अनुसार जब वह गाड़ी में बैठने लगा तो आरोपी ने उसे

जोर से धक्का मारा और गाड़ी को भगा कर ले गया। मैंने गाड़ी का पीछा करने का प्रयास किया

लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस

ने संदलाना गांव के सावन की शिकायत पर गांव खारिया के बच्ची के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top