Uttar Pradesh

वाराणसी जनपद को मिली 10 पापकार्न मेकिंग मशीन की सौगात

– मशीन के लिए 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन,परम्परागत कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क

वाराणसी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए वाराणसी को 10 पापकार्न मेकिंग मशीन की सौगात मिली है। भूर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूची रखने वाले परम्परागत कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क दी जाएगी।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पापकार्न मशीन पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट upkvib.gov.in पर किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय की ओर से गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों में इस योजना के अन्तर्गत पापकार्न मेकिंग मशीन का वितरण कराया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र व राशन कार्ड/परिवार आई०डी० अनिवार्य है। आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो (ऑन लाइन आवेदन की हार्ड कापी) समस्त प्रमाण पत्रों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय टकटकपुर में 06 सितंबर तक जमा किया जा सकता है। विशेष जानकारी कार्यालय में अथवा मोबाईल नम्बर 9580503155 पर किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top