Chhattisgarh

धमतरी : चोरी की दो बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

बाइक चोर व जब्त बाइक के साथ पुलिस जवान।

धमतरी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । चोरी की दो बाइक के साथ पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बाइक को जब्त पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

अर्जुनी पुलिस व सायबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भोला राम ध्रुव पुत्र स्वर्गीय मोहन लाल ध्रुव 34 वर्ष निवासी ग्राम तेलीनसत्ती ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनके गांव में बायपास के पास सुनील साहू के जमीन को किराये पर लेकर वहां पर वह मूर्ति निर्माण का कार्य कर रहा था। 18 अगस्त को काम कर रात में पंडाल अन्दर से बंद कर पंडाल अन्दर बाइक को रखकर वह चला गया। 19 अगस्त की सुबह जब वह सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब था। इधर-उधर ढूंढा, लेकिन नहीं मिला। घटना की रिपोर्ट उसने अर्जुनी थाना में लिखित शिकायत कर किया।

पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई थी। विवेचना के दौरान अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य ढूंढा, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि विवेक मेहरा एक बाइक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना होकर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया 19 अगस्त की सुबह अपने साथी मोनू ठाकुर निवासी तिफरा बिलासपुर के साथ मिलकर बाइक की चोरी की। चोरी की बाइक को अर्जुनी मोड़ के पास रखकर ग्राम अर्जुनी रोड किनारे बस स्टैण्ड के पीछे ले जाकर छुपा कर रखना बताया। पुलिस ने आरोपित विवेक मेहरा के पास से दो बाइक जब्त कर कार्रवाई की है। आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपित विवेक मेहरा 18 वर्ष निवासी डिपोपारा तालाब के पास तारबहार थाना तारबहार,जिला बिलासपुर है। आरोपित को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे,प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, खोमेंन्द्र भारद्वाज, देवेंद्र राजपूत, लोकेश नेताम, योगेश नाग,आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा,विकाश द्विवेदी, युवराज ठाकुर आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top