Uttar Pradesh

भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की सदस्यता शून्य, डिजिटल माध्यम से पुनः सदस्य बनें : दिलीप चतुर्वेदी

भाजपा की सदस्यता कार्यशाला

– भाजपा ने सदस्यता के लिए नम्बर 8800002024 किया जारी

– यमुनापार सदस्यता अभियान की लांचिंग 4-5 सितम्बर को

प्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सदस्यता शून्य हो चुकी है। हम सभी कार्यकर्ताओं को पुनः डिजिटल माध्यम से सदस्य बनकर विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनाने व माँ भारती को परम वैभव तक पहुंचाकर संगठन पर्व को मनाना है। सदस्यता ग्रहण करने वाले भाजपा के दो संकल्प, 3 मूल दर्शन, 4 निष्ठाओं को स्वीकार करने वाला प्रत्येक नागरिक सदस्यता ग्रहण कर सकता है।

उक्त बातें मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने सदस्यता अभियान लेड़ियारी मंडल के बहरैचा स्थित एक विद्यालय में कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि बिना भेदभाव के सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्वग्राही अभियान लेकर प्रत्येक बूथ पर दो सौ प्राथमिक सदस्य व कम से कम एक सक्रिय सदस्य बनाना है। राष्ट्रीय स्तर पर एक सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

श्री चतुर्वेदी ने बताया पार्टी ने 8800002024 मेम्बरशिप ड्राईव नम्बर जारी किया है। नमो एप्प, वेबसाइट, क्यूआर कोड व आफलाइन भी सदस्यता ग्रहण की जा सकेंगी। उन्होंने सभी के सदस्यता लक्ष्य के साथ एक-एक बिंदु पर सभी को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि 4-5 सितम्बर को पत्रकार वार्ता के साथ यमुनापार के बीसों मंडलों में सदस्यता अभियान का शुभारम्भ होगा। कार्यकर्ता महा जनसम्पर्क अभियान, कैम्प व घर-घर स्टिकर लगाकर जनसम्पर्क करते हुए सदस्य बनाएंगे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लेड़ियारी श्यामबाबू केशरी ने करते हुए सभी का आभार जताया। संचालन महामंत्री मनीष कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यशाला में पूर्वांचल बोर्ड के सदस्य अशोक चौधरी, राकेश द्विवेदी, शीला मौर्य, प्रबंधक लालता प्रसाद पांडेय, सूर्य प्रताप सिंह, शशिकांत, तारकेश्वर, रामकुमार अरबिंद तिवारी, प्रवीण मिश्र आदि के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top