Jammu & Kashmir

एसडीआरएफ की सिविल डिफेंस विंग ने 500 एनसीसी कैडेटों को जीवन रक्षक कौशल पर व्याख्यान दिया

एसडीआरएफ की सिविल डिफेंस विंग ने 500 एनसीसी कैडेटों को जीवन रक्षक कौशल पर व्याख्यान दिया

जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की सिविल डिफेंस विंग ने चीफ वार्डन राम दगल और डिप्टी चीफ वार्डन आर. विजय के नेतृत्व में पांच कर्मचारियों की एक समर्पित टीम के साथ 500 राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों को आवश्यक जीवन रक्षक कौशल से लैस करने के उद्देश्य से व्याख्यान सह डेमो कार्यक्रम की मेजबानी की।

यह कार्यक्रम आपात स्थितियों के लिए कैडेटों की तैयारी को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया था। इसमें प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन और गंभीर स्थितियों के लिए सुधार तकनीकों सहित कई विषयों को शामिल किया गया था। कैडेटों को प्रभावी प्रतिक्रिया रणनीतियों से परिचित कराया गया और आपात स्थितियों के दौरान महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने का तरीका सिखाया गया।

इस कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता व्यावहारिक प्रदर्शन था जहाँ कैडेटों ने विभिन्न बचाव और सुधार तकनीकों का अभ्यास किया जिसमें चर्चा किए गए कौशल के व्यावहारिक अनुप्रयोग को प्रदर्शित किया गया। इस संवादात्मक खंड ने बहुमूल्य अनुभव प्रदान किया और व्याख्यान के दौरान प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को सुदृढ़ किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top