धर्मशाला, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एवं पूर्व सीएम के मीडिया कॉर्डिनेटर एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि मित्रों को खुश करने में राज्य की वित्तिय स्थिति को खराब करने में वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंद्रर सिंह सुक्खू ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब सीएम को जनता को जबाव देना होगा कि आखिर क्यों असवैंधानिक तरीके से राज्य पर बोझ डालने के लिए सीपीएस, केबिनेट रैंक व उपाध्यक्षों की इतनी बड़ी फौज खड़ी कर दी गई है।
वीरवार को जारी एक प्रेस बयान में विश्व चक्षु ने कहा कि दो माह को अपनी खड़ी की गई नकारा फौज के वेतन-भत्ते ‘निलंबित’ कर दिए गए हैं, लेकिन फिर बाद में दो माह के बाद इकट्ठे लिए जाएंगे। चक्षु ने कहा कि सुक्खू को प्रदेश की जनता को ठगने की आदत पड़ चुकी है, कभी झूठी गांरटियां देने के नाम पर ठगने को काम करते हैं, कभी वेतन-भत्तों को निलंबित करने का खेल खेलते हैं। प्रदेश सरकार की इन हरकतों से आज आमजन में आक्रोश बढ़ रहा है।
उन्होंने सीएम सुक्खू से सवाल उठाया है कि प्रदेश की आर्थिक स्तिथि क्या इन बचकाने निर्णयों से सुधरने वाली है? ऐसी स्तिथि होते हुए भी कांग्रेस और मुख्यमंत्री सुक्खू ने चुनाव के समय क्या-क्या तोहफे जनता को देने का वायदा किया था। उन्होंने कांग्रेस सरकार से पूछा है कि महिलाओं को 1500 रुपए देने का वायदा कहां गया। कहां गया वह एक लाख नौकरी देने का वायदा जो कि कैबिनेट की पहली मीटिंग में प्रियंका गांधी ने भी दिया था? कहां गया वह दूध और गोबर खरीदने का वायदा ?
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया