Madhya Pradesh

कांग्रेस के प्रति सेवादल की प्रतिबद्धता और निष्ठा के लिए हमें गर्व है : जीतू पटवारी

Jitu Patwari

भोपाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल की प्रदेश स्तरीय बैठक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयाेजित की गई। बैठक काे सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सेवादल प्रतिबद्धता एवं समर्पण का प्रतीक है, हमारा लक्ष्य है कि हम सेवादल को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। सेवादल की मध्यप्रदेश इकाई सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। मैं जिस जिले में भी जाता हॅू वहां सेवादल के सिपाहियों की टीम पार्टी के लिए कार्य करते हुए नजर आती है।

जीतू पटवारी ने आराेप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में प्रदेश में महिलाएं, किसान, युवा हर वर्ग परेशान है। बेरोजगारी और महंगाई से प्रदेश में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। जो अनुशासन और सम्मान सेवादल के सिपाही का होता है, वह आमजनों के बीच जाकर उनसे चर्चा करें, भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करें और कांग्रेस पार्टी की नीतियों, संविधान के बारे में बतायें, आने वाला समय कांग्रेस का ही है, क्योंकि भाजपा की झूठ, फरेब की 20 सालों की सत्ता से प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।

अ.भा.कांग्रेस कमेटी के सचिव सी.पी.मित्तल ने कहा कि देश की आजादी में सेवादल का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सेवादल की स्थापना स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिवीरों के परिवार को सेवादल संगठन से जोड़कर उनकी मदद करने, उनके परिवारों को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी और उन उद्देश्यों में सेवादल पूरी तरह सफल रही है। योगेश यादव की कार्यशैली सराहनीय है, जिन्होंने अपने जीवन को सेवादल के सिपाही के रूप में समर्पित किया है और आज भी एक दृढ़योद्धा की तरह पूरी परिवक्ता के साथ कार्य कर रहे है।

पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि सेवादल मेरा परिवार है, जब भी मैं चुनाव जीता हॅू, उसमें सेवादल की अहम भूमिका रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि कांग्रेस की सेवादल इकाई देश की एक मजबूत इकाई के रूप में स्थापित है, हम जब भी किसी कार्यक्रम में भोपाल से बाहर जाते है तो सेवादल का सिपाही हमें वहां पूरे अनुशासन और निष्ठाभाव से तैनात मिलता है।

अ.भा.कांग्रेस सेवादल के मप्र प्रभारी प्रतापनारायण मिश्रा ने कहा कि सेवादल आगामी छह माह में समस्त जिलों के विधानसभा एवं ब्लाक स्तर तक कार्यशालाएं आयोजित करेगा, हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश के समस्त गांवों में सेवादल के दो-दो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना है। इस अवसर पर अभा कांग्रेस सेवादल के महासचिव लालजी प्रसाद मिश्र ने भी सेवादल के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।

अभा सेवादल के मप्र सह प्रभारी सीपी गौतम ने कहा कि हम पूरे मध्यप्रदेश में जिलेवार दौरा कर संगठन को और अधिक मजबूत और सक्रिय करने के लिए कार्य करेंगे। दिल्ली से वर्चुअल जुड़े कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि कांग्रेस सेवादल एक वैचारिक संगठन है, कांग्रेस सेवादल के लिए राहुल ने विशेष संरक्षण प्रदान किया। राहुल के नेतृत्व में हम उन प्रदेशों में सरकार बनायेंगे जहां पर भाजपा काबिज है। म.प्र. में सेवादल सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। आगामी 6 माह के मप्र के कार्यक्रमों में मैं स्वयं उपस्थित रहूंगा। श्री देसाई ने मप्र के विभिन्न जिलों में सेवादल द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा की प्रशंसा की।

वन्दे मातरम् के साथ प्रारंभ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मप्र कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष योगेश यादव ने स्वागत भाषण में पिछले 6 माह की गतिविधियों से अवगत कराते हुये बताया कि अगले 6 माह में म.प्र. कांग्रेस सेवादल की ओर से प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। मप्र के समस्त जिलों में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा साथ ही कांग्रेस सेवादल द्वारा म.प्र. के समस्त जिलों में मप्र की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ मप्र की सड़कों पर आंदोलन किया जायेगा। बैठक का संचालन मप्र कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण रोचवानी ने एवं आभार प्रदर्शन यंग ब्रिगेड सेवादल अध्यक्ष गज्जू तिवारी ने किया। बैठक में प्रदेश भर से आये कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारीगण और जिला अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top