Uttrakhand

हल्द्वानी के पत्रकारों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी के पत्रकारों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पत्रकाराें काे अनावश्यक नोटिस देकर भय का माहौल पैदा किए जाने के खिलाफ डीआईजी से मुलाकात कर ज्ञापन साैंपा। पत्रकाराें ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इस कृत्य की घोर निंदा की और लोकतंत्र के चाैथे स्तंभ पर दमनकारी प्रयास बताया।

ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पत्रकाराें पर दबाव डालने और अनावश्यक नाेटिस भेजने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में 12 अगस्त काे, जब पत्रकाराें ने एक क्राइम रिपाेर्ट के इंटरव्यू के लिए अधिकारियों से संपर्क नहीं किया, ताे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेवजह नाेटिस भेजा। यह घटना अकेली नहीं थी, इससे पूर्व भी कई पत्रकाराें काे इसी तरह के दबाव का सामना करना पड़ा है।

पत्रकारों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस व्यवहार के खिलाफ आक्राेश प्रकट किया गया और कार्रवाई की मांग की। उन्हाेंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, ताे पूरे प्रदेश के पत्रकार आंदाेलन करने पर बाध्य हाेंगे। ज्ञापन देने वालों में, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश पांडे, अंकुर शर्मा, हरीश पांडे, शैलेंद्र नेगी, योगेश शर्मा, गीतेश त्रिपाठी, दिनेश पांडे, हर्ष रावत, अमित चैधरी, अंकित साह, भावनाथ पंडित, राहुल दरमवाल, अजहर सिद्दीकी, दीपक अधिकारी, ऋषि कपूर, श्रुति तिवारी, वंदना आर्य, नेहा पाल, रक्षित टंडन और अरकम सिद्दीकी शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top