Uttrakhand

आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य शिविर लोगों ने कराया परीक्षण लाभ

पोखरी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच करते हुए।

गोपेश्वर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी की ओर से गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान नाक, कान, हड्डी, चर्मरोग, बाल रोग सहित विभिन्न बीमारियों की जांच के बाद निःशुल्क दवाइयां दी गई। स्वास्थ्य शिविर में दो सौ अधिक रोगियों की जांच की गई।

सीएचसी के अधीक्षक डा. आसिफ अल्वी ने कहा दो सौ से अधिक लोगों ने आयुष्मान आरोग्य शिविर का लाभ लिया है जिन्हें जांच के बाद निशुल्क दवाइयां दी गई है। इस शिविर में विभिन्न रोगों की जांच की गई। जिसका क्षेत्र की जनता ने लाभ उठाया। इस अवसर पर डॉ. नीधि, डॉ. गरिमा, डॉ. अंकित भट्ट, डॉ. रश्मी आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top