RAJASTHAN

गणेश चतुर्थी पर्व एवं शोभा यात्रा को लेकर महापौर एवं आयुक्त ने किया पैदल दौरा

गणेश चतुर्थी और शोभा यात्रा को लेकर महापौर सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त ने मोती डूंगरी मंदिर से धर्म सिंह सर्किल तक किया पैदल दौरा

-31 अगस्त से 8 सितम्बर तक आवश्यक व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन एवं कंट्रोल रूम स्थापित करने के दिये निर्देश

जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने आगामी 31 अगस्त से 8 सितम्बर तक आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी पर्व एवं शोभा यात्रा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मोती डूंगरी मन्दिर से धर्मसिंह सर्किल तक सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबन्ध में पैदल दौरा किया एवं संबन्धित अधिकारियों,कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को मोती डूंगरी गणेश मंदिर परिसर एवं आस पास के क्षेत्र एवं शोभा यात्रा रूट पर समुचित सफाई व्यवस्था बड़े डस्टबिन लगाने एवं रंगोली करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां सीवर लाईन खुले हुए हैं, उनको कवर से ढकने तथा खुले हुए नालों को ठीक करने के निर्देश दिये। अधिशाषी अभियन्ता मालवीय नगर को शोभायात्रा रूट की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने, पेचवर्क करने के संबंधी निर्देश दिये।

उपायुक्त पशुप्रबंधन को मोती डूंगरी गणेश मन्दिर परिसर एवं आस पास के क्षेत्र में विचरण करने वाले बेसहारा आश्रयहीन पशुओं को पकडने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उपायुक्त राजस्व प्रथम एवं अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को शोभा यात्रा मार्ग पर एरियल केबल को हटवाने या 20 फीट ऊंचा करवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उपायुक्त उद्यान को शोभा यात्रा मार्ग के आस पास के पेड़ों की कटाई-छटाई के भी निर्देश दिये।

इसके साथ ही शोभा यात्रा मार्ग पर जहां-जहां पेचवर्क मरम्मत करवाया जाना आवश्यक है वहां पेचवर्क मरम्मत करवाई जाये। आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने उपायुक्त सतर्कता को गणेश मन्दिर क्षेत्र में हो रहे अस्थायी अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिये। रुकमणि रियाड़ ने उपायुक्त मालवीय नगर जोन को निर्देश दिये कि 5 सितम्बर से 8 सितम्बर तक मन्दिर परिसर (धर्मसिंह सर्किल) तक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये जिसमें बिजली, पानी, सफाई व्यवस्थाओं से संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक संसाधनों के साथ नियुक्त किया जाये जिससे आमजन को कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही यह कंट्रोल रूम प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं 5 सितम्बर से 8 सितम्बर तक राउण्ड दा क्लॉक तक कार्य करेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top