-शिवपुरी के ऊपर से गुजर रही मानसून द्रोणिका
ग्वालियर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौसम प्रणालियां कमजोर पडऩे से पिछले दो दिन से मानसून गतिविधियां लगभग थमी हुई हैं। हालांकि मौसम विभाग ने गुजरात में बने अति तीव्र निम्न बाद एवं शिवपुरी के ऊपर से गुजर रही मानसून द्रोणिका के प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 30 अगस्त से मानसून गतिविधियों में फिर से तेजी आ सकती है।
ग्वालियर शहर में बीते मंगलवार को सुबह हुई हल्की बारिश के बाद से बादल थमे हुए हैं। बादलों का घनत्व कम होने से धूप भी निकल रही है। हालांकि फिर भी दिन व रात का तापमान सामान्य स्तर पर बना हुआ है। जिससे उमस भरी गर्मी से राहत बनी हुई है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस पर रहा जो औसत से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार इस समय गुजरात के सौराष्ट्र एवं कक्ष में अति तीव्र निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। जिसके केन्द्र से मानसून द्रोणिका उदयपुर, शिवपुरी, चुर्क, डाल्टनगंज, दीघा होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय परिसंचरण तक विस्तृत है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुरुवार 29 अगस्त को पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से शुक्रवार 30 अगस्त से अंचल में तेज बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा