मंदसौर। 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, मरीज को एंबुलेंस की सुविधा समय पर प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही एंबुलेंस का लोकेशन फिक्स करें। अगर मरीज को एंबुलेंस सही समय पर नहीं मिलती है, तो कार्यवाही के लिए भोपाल पत्र लिखें। एंबुलेंस कोआॅर्डिनेटर बेहतर समन्वय करके अच्छे से एम्बुलेंस चलवाए।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि क्षय रोगों से बचाव के लिए निक्षय मित्र बनाएं। इस कार्य में जन अभियान परिषद का भी सहयोग ले। आयुष्मान के अंतर्गत प्रत्येक पीएससी को रजिस्टर करें। इसके साथ ही पीएससी के प्रत्येक डॉक्टर का भी लॉगिन बनाएं। प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान का लाभ देने के दौरान अगर कोई गलती जानबूझकर करते हैं, जिससे मरीजों को परेशानी होती हैं। इस संबंध में सीएमएचओ प्राइवेट अस्पताल का आयुष्मान का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही करें।
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया